उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी के मौजूदगी में1 4 दिन पूर्ण होने पर दो लोगों को शेल्टर होम से रिलीज किया गया…
जरवल बहराइच- 14 दिन पूर्ण होने पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शेल्टर होम बसहिया पाते से तारीक अहमद ग्राम गंडारा तहसील कैसरगंज एवं अवध राम ग्राम उसरा तहसील कैसरगंज के निवासी थे यह लोग घागरा घाट सीमा पर 1 अप्रैल को थाना जरवल रोड की पुलिस द्वारा ट्रेस किए गए थे, इनको शेल्टर होम बसहिया पाते में क्वॉरेंटाइन करने के लिए रखा गया था। चिकित्सीय परीक्षण के बाद इन लोगों को घर भेजा गया,इनको आज शेल्टर होम से रिलीज किया गया है। इस दौरान उप जिलाधिकारी कैसरगंज बाबूराम एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज डाक्टर जंग बहादुर यादव व तहसीलदार कैसरगंज एवं विकास खंड अधिकारी जरवल तथा अन्य प्रशासनिक स्टाफ पुलिस स्टाफ एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओम चंद वर्मा की मौजूदगी में दोनों को उनके घर भेजा गया।
पत्रकार कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…