*50 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार*
*पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए भेजा जेल*
*मोहनलालगंज/लखनऊ*: पुलिस आयुक्त सुजीत पांडे के निर्देशानुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाएं जा रहे अभियान के अंतर्गत मोहनलालगंज पुलिस ने शराब बनाकर बेचने वाले अभियुक्तों को किया गिरफ्तार मौके से 50 लीटर कच्ची देसी शराब पुलिस ने किया बरामद पुलिस द्वारा जानकारी के मुताबिक मोहनलालगंज पुलिस लॉक डाउन अनुपालन हेतु क्षेत्र में मौजूद थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की नदी किनारे कुछ लोग कच्ची शराब बेच रहे हैं सूचना मिलते ही पुलिस मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर जा पहुंची जहां पर कुछ संदिग्ध लोग दिखाई पड़े पुलिस को देख कर वह सब भागने का प्रयास करने लगे लेकिन वह सब भागने में असफल रहे पुलिस ने दौड़ाकर उन्हें मौके पर ही दबोच लिया नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम राम बख्श पुत्र रामलाल निवासी भरसवा व प्रकाश पुत्र घसीटे निवासी भरसवा व् छोटू पुत्र मेहँदी हसन निवासी अमलिया खेड़ा मोहनलालगंज,लखनऊ बताया जामा तलाशी के दौरान मौके पर सभी के पास से 50 लीटर कच्ची देशी शराब पुलिस ने किया बरामद पुलिस अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर मोहनलालगंज कोतवाली लेकर आई अभियुक्त गणों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया पुलिस के मुताबिक यह सब शातिर किस्म के शराब तस्कर हैं चोरी-छिपे नदी के किनारे शराब बेच रहे थे |
* संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट *