*अज्ञात कारणों के चलते लगी आग, जला गरीब का आशियाना…*
*इटावा/उत्तर प्रदेश:* – बलरई थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बीबामऊ मे अज्ञात कारणो के चलते लगी आग से घर गृहस्थी का पूरा सामान, नगदी तथा दो भैस, एक पडरा, एक बकरी, जल गई इसके अलावा इस घटना मे एक ढेड वर्ष की बच्ची भी पूरी तरह जल गई है बताते है कि घटना के समय परिजन गेहू के खेत मे कटाई कर रहे थे तभी यह घटना घटित हुई।
गांव निवासी सुनील उर्फ रवीन्द्र पुत्र सुरेश चन्द्र कोरी आज दोपहर अपने खेत मे गेहू की कटाई कर रहे थे घर मे सुनील की दादी लाडो उम्र 85 वर्ष तथा सुनील की पुत्री दिब्या घर पर थी तभी पीछे की तरफ से अचानक आग लग गई थोडी से देर मे आग बेकावू हो गई इस घटना मे किसी तरह बूढी मां लाडो तो बच गई मगर सुनील की लडकी वुरी तरह जल गई तथा छप्पर मे बधे एक बकरी, एक पडरा, तथा भैस जलकर मर गई तथा एक भैस वुरी तरह जल गई तथा घर गृहस्थी का सामान जिसमे 5 कुंटल धान, 5 कुंटल कुठला मे रखा गेहू, जलकर राख हो गया। इस घटना की जानकारी बार बार पुलिस को दी जाती रही मगर काफी समय बीत जाने तक पुलिस घटनास्थल पर नही पहुॅची। इस घटना की जानकारी पर एम्बूलेंस घटनास्थल पर पहुॅची और बच्ची को सेफई पीजीआई भर्ती कराया है। घटना की खवर पर आसपास के ग्रामीण एकत्र हो गये और उन्होने इंजन चलाकर प्लास्टिक की लेजम डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया तब तक सव कुछ जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी एसडीएम जयोत्सन बंधु को दी गई। उन्होने तहसीलदार रामानुज व लेखपाल माजिद हुसैन को घटनास्थल पर भेजा और नुकसान का आकलन कराया। उनके अनुसार 3 लाख रूपये का नुकसान हुआ है। पुलिस के देरी से पहुंचने पर ग्रामीणो को मे आक्रोश देखा जा रहा है। मौके पर फायर बिग्रेड की गाडी नहीं पहुंची।
*पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…*