अवैध कच्ची शराब के साथ पुलिस ने दो तस्कर को किया गिरफ्तार भेजा जेल…

अवैध कच्ची शराब के साथ पुलिस ने दो तस्कर को किया गिरफ्तार भेजा जेल…

दोनों तस्करों के पास से प्लास्टिक की पिपिया में बीस बीस लीटर शराब बरामद…

मोहनलालगंज लखनऊ: पुलिस आयुक्त सुजीत कुमार पांडेय के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अपराधियों खिलाफ अभियान के तहत मोहनलालगंज पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार। किया पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक अभिषेक कुमार, चालक सुभाष चंद्र व कांस्टेबल संतोष कुमार के साथ शांति व्यवस्था हेतु कनकहा चौकी पर मामूर थे। पुलिस टीम चौकी से थाने की ओर आ रही थी कि कनकहां मोड़ के पास दो संदिग्ध व्यक्ति जिनके हाथ में पिपिया थी।जो कि पुलिस की जीप को देखकर सकपका गए। पुलिस टीम उन व्यक्तियों से उनके हाथ में जो पिपिया मौजूद है उसकी जानकारी कड़ाई से करने पर व्यक्तियों ने बताया कि उनके हाथ में जो मौजूद है वह कच्ची शराब है। अपनी गलती मानने लगे। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों का नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम हरेराम पुत्र स्वर्गीय गुरुप्रसाद निवासी कीर्ति खेड़ा तथा दूसरे ने अपना नाम रामचंद्र पुत्र सुखदीन निवासी कीर्ति खेड़ा मजरा कनकहा थाना मोहनलालगंज बताया । पुलिस टीम द्वारा जामा तलाशी लेने पर दो प्लास्टिक की पिपिया जिनमे 20-20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कोतवाली मोहनलालगंज ले गई जहां पर आबकारी अधिनियम के तहत उन्हें जेल भेज दिया गया।

संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…