रुपयों से भरा हुआ बैग पुलिस ने किसान सूर्य प्रसाद तक पहुंचाया….

रुपयों से भरा हुआ बैग पुलिस ने किसान सूर्य प्रसाद तक पहुंचाया….

पुलिस टीम मानवता की मिसाल पेश करते हुए सीसीटीवी फुटेज की मदद….

मोहनलालगंज/लखनऊ: कोरोना महामारी के दौरान पुलिस अपना फर्ज तो बाखूबी निभा ही रही है -साथ ही मानवता की मिशाल भी लगातार पेश कर रही है शुक्रवार को हुलास खेड़ा निवासी किसान सूर्य प्रसाद कृषि कार्य हेतु बैंक से पैसे निकालने आये थे बैक से पैसे निकाल कर जब घर पहुंचे तो जिस झोले में पैसा रखा था झोला समेत रुपए गायब देख उसके होश उड़ गए । किसान ने इसकी सूचना तत्काल थाना मोहनलालगंज को दी मोहनलाल गंज पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सीसीटीवी की मदद से झोले के उठाने वाले मोहनलालगंज निवासी ओमप्रकाश शर्मा की पहचान कर ली और तत्काल सब इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद सिपाही मोहम्मद रशीद व गिरीश चंद्र तिवारी के साथ ओम प्रकाश शर्मा के घर पहुंचकर रुपयों से भरा बैग बरामद कर लिया और उसमें रखे 40000 हजार रुपयों को किसान सूर्य प्रसाद को लौटा कर मानवता की एक और मिशाल कायम की। इससे पहले भी मोहनलालगंज पुलिस ने कई लोगों के पड़े रुपये लौटा चुकी है। अपना पैसा पाकर किसान सूर्य प्रसाद ने मोहनलालगंज पुलिस की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया है।

संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…