कासगंज जनसत्ता दल पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार मिश्रा ने भूख से बेहाल बंदरों को खिलाए चना, गुड़…
उत्तर प्रदेश कासगंज लाॅकडाउन के दौरान कासगंज में श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर जिलाध्यक्ष जनसत्ता दल पार्टी सुनील मिश्रा एवं पूरे कासगंज में घूम कर बंदरों को खाना खिलाया। कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन में जहां निचले तबके को और बेजुवान जीवों के सामने भी खाने की समस्या हो गई है। भूख से बंदर हिंसक हो रहे हैं। कासगंज जिलाध्यक्ष सुनील कुमार मिश्रा उनकी मदद के लिए आगे आए। उन्होंने फैसला किया है कि जब तक कासगंज में लाॅकडाउन रहेगा। तब तक वह बंदरों को गुड चना । इसकी शुरुआत उन्होंने बुधवार से ही कर दी। कासगंज में घूम कर अपने हाथों से सैकड़ो बंदरों को गुड़, चना खिलाए। उन्होंने कासगंज के लोगों से भी बेजुबान जानवरों की मदद के लिए आगे आने की अपील की। बेजुबानों कभी ध्यान रखें जनसत्ता दल के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार मिश्रा और उनकी पत्नी मौजूद रही
पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…