600 क्वारेन्टाइन होम पर पर 14 दिनों के लिए रुके लोगों को स्वादिष्ट भोजन दिलाने के निर्देश दिए हैं…
फर्रुखाबाद। मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पेंसिया ने जनपद में बनाए गए सभी 600 क्वारेन्टाइन होम पर पर 14 दिनों के लिए रुके लोगों को स्वादिष्ट भोजन दिलाने के निर्देश दिए हैं। उनके निर्देशों के क्रम में सभी सेंटरों पर बेहतर रसोई तैयार कर लोगों को लजीज भोजन परोसा जा रहा है।
बढ़पुर ब्लाक की खण्ड विकास अधिकारी भावना यादव व एडीओ पंचायत सत्य नारायण सिंह ने आज अपने क्षेत्र के क्वारेन्टाइन होम के लिए बनाई गई रसोइयों का निरीक्षण किया। उन्होंने लोगों को सादा और स्वादिष्ट भोजन मय सलाद दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने महरूपुर सहजू, अमेठी जदीद आदि तमाम क्षेत्रों का आज निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया। इससे पूर्व उन्होंने क्वारेन्टाइन होम में लोगांे के बीच पहुंच उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने सम्बन्धी जिलाधिकारी की अपील से अवगत कराया। कहा कि कोविड-19 से बचाव ही इलाज है। सभी लोग सतर्क होकर लाॅक डाउन का पालन करें। संकट के इस दौर में केवल सावधानी ही हमारा सुरक्षा कवच है। साफ-सफाई रखें और दूसरों को भी प्रेरित करें.
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…