एसडीएम पल्लवी मिश्रा ने आम ग्राहक बनकर दुकानों का किया औचक निरीक्षण ज्यादा मूल्य लेने पर होगी कार्यवाही…
दुकानदारों से दुकान पर मूल्य सूची लगाने के दिए आदेश…
गोसाईगंज/लखनऊ:कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप से सरकार द्वारा जारी लॉक डाउन होने के बाद सभी दुकाने व्यापार एवं काम धाम सब चौपट है जिसकी वजह से आम जीवन यापन में लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं जिसको मद्देनजर रखते हुए शासन प्रशासन द्वारा खाने पीने के सामान के लिए सरकार किराना स्टोर के लिए छूट दे रखी है जिससे किराना स्टोरों के मालिक महामारी का फायदा उठाते हुए मूल्य से अधिक सामानों पर कीमत ले रहे हैं वही राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज उप जिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा क्षेत्र का भ्रमण कर क्षेत्रों के किराना स्टोरों का औचक निरीक्षण किया और दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए की मूल्य से अधिक कीमत लेने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी गोसाईगंज किराना स्टोर पहुंचकर आम ग्राहक बनकर दुकानदारों से दुकान के बाहर मूल्य सूची लगाकर सामान देने के लिए कहा और निर्देश दिए अधिक मूल्य लेने पर की जाएगी कार्यवाही वही दुकानदार कोरोनावायरस के चलते पैसे कमाने के चक्कर में लोगों से अधिक मूल्य वसूल कर रहे थे शासन प्रशासन के सख्त आदेश के बावजूद भी अपनी मनमानी कर रहे थे जिसको देखते हुए लगातार सरकार सख्त कदम उठा रही है।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…