कासगंज कोतवाली जगमगा गया दीपों से सभी प्रसासन ने मिलकर कोतवाली की लाइट्स बंद कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ मिनट के आव्हान का स्वागत किया…

 

कासगंज कोतवाली जगमगा गया दीपों से सभी प्रसासन ने मिलकर कोतवाली की लाइट्स बंद कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ मिनट के आव्हान का स्वागत किया…

कासगंज प्रसाशन ने बड़े धूमधाम से किये दीप प्रज्जुवलित और यह साबित कर दिखाया कि देश का पूरा प्रसाशन व सभी देशवासी एक साथ मिलकर इस जंग को लड़ेंगे / कासगंज कोतवाली जगमगा गया दीपों से सभी प्रसासन ने मिलकर कोतवाली की लाइट्स बंद कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ मिनट के आव्हान का स्वागत किया/

कोतवाली कासगंज पुलिस ने राष्ट्रीय एकता का दिया संदेश जलाये दीपक
कासगंज कोतवाली परिसर में पुलिस ने सावधान की पोजीशन में खड़े होकर 9 मिनट तक दीपक जलाकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।
मालूम होगा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था।
कि अपने अपने घरों की लाइटें बंद करके 5 अप्रैल की रात 9 बजे से 9 बजकर 9 मिनट तक अपने अपने घरों के दरवाजे के सामने खडे़ होकर दीपक जलाएं। या टॉर्च एवं मोबाइलों की फ्लैश लाइट जलायें।
दीपक की महान शक्ति से कोरोनावायरस संक्रमण नष्ट हो जाएगा।
इसी आव्हान को स्वीकार करते हुए सभी कासगंज प्रसाशन ने ही नहीं वल्कि पूरे कासगंज वाशियों ने मिलकर बहुत ही धूमधाम से दीप प्राज्जुवलित कर एक मिशायल कायम की और बड़ी धूमधाम से दीपोत्सव मनाया ।

पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…