आपस में सोशल डिस्टेंसिंग की महती आवश्यकता- एएसपी…
इटावा- भरथना कोरोना वायरस का संक्रमण किसी व्यक्ति की जाति-धर्म या अमीरी-गरीबी को देखकर नहीं फैलता। इस संक्रमण को नष्ट करने के लिए आपस में सोशल डिस्टेंसिंग की महती आवश्यकता है। यह बात जवाहर रोड स्थित कस्बा पुलिस चौकी परिसर में कोरोना वायरस को समाप्त करने के लिए धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रमुखों, सभासदों की बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने उपजिलाधिकारी इन्द्रजीत सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक प्रसाद की मौजूदगी में कही। उन्होंने कहा कि गम्भीर संकट से जूझ रहे देश में घोषित 21 दिवसीय लाॅकडाउन को सफल बनाने में सभी के सहयोग की अतिआवश्यकता है। इसलिए गैर राज्यों व गैर जनपदों से आने वाले व्यक्तियों की सूचना तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों व थाना पुलिस को दें। ताकि समय रहते उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा सके। बैठक के दौरान कोतवाली प्रभारी बलिराज शाही, राजू चौहान, भगवानदास शर्मा, सभासद मुन्नी गुप्ता, विपिन पोरवाल छोटे सहित समस्त धर्मोें के धर्माचार्य मौजूद रहे।
नितेश प्रताप सिंह ब्यूरो इटावा…