मीडिया एक जिम्मेदार स्तंभ- पुलिस अधीक्षक बहराइच…
सामाजिक संक्रमण की रोकथाम मीडिया का दायित्व- पुलिस अधीक्षक बहराइच…
सामाजिक सुरक्षा मे गंभीर संकट को लेकर पुलिस अधीक्षक ने की मीडिया से सहयोग की अपील…
बहराइच। सम्मानित मीडिया बंधु जैसा कि आप अवगत हैं कि पूरे देश सहित उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच में भी लाक डाउन पूरी सख्ती से लागू किया गया है। ऐसी स्थिति में बाहरी जनपदों से चोरी छुपे आने वाले लोगो का समाचार प्रकाशन समाज को सावधान करने के लिए बेहद आवश्यक तो है ही, सामाजिक संक्रमण की रोकथाम हेतु मीडिया का भी परम दायित्व है कि इसकी तत्काल सूचना DM/SP सहित पुलिस कंट्रोल रूम (9454417462) को दी जाय जिससे पुलिस को तत्काल निरोधात्मक कार्यवाही का अवसर प्राप्त हो सके।
ऐसे लोंगो की तत्काल स्वास्थय जांच/ कोरेन्टीन किया जाना आवश्यक है।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले बाहरी लोगों के बारे में / अथवा किसी स्थान पर निवास कर रहे लोगों की सूचना प्रकाशित करने के अलावा, पुलिस को तत्काल सूचना देकर सामाजिक सुरक्षा के इस गम्भीर संकट में आप जिम्मेदार मीडिया की भूमिका भी निभाएंगे।
आपकी ऐसी प्रत्येक सूचना का स्वागत रहेगा। कहीं ऐसा न हो कि जनमानस में दूसरे दिन पहुंचने वाली खबर पढ़ने तक बहुत देर हो चुकी हो।
पत्रकार कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…