मुख्यमंत्री के सख्त आदेश पर पुलिस प्रशासन और भी हुआ सख्त…
जरवल रोड थाना प्रभारी बृजेंद्र पटेल व चौकी इंचार्ज अभय सिंह ने लाक डाउन का 100% पालन कराने के लिए कसी कमर…
जरवल बहराइच- भीड़ ना लगने पाए इसके लिए इसके लिए जरवल रोड थाना प्रभारी बृजेंद्र पटेल व जरवल चौकी इंचार्ज अभय सिंह अन्य पुलिसकर्मियों ने कड़ी मेहनत करके सोशल डिस्टेंशिग के चलते एक एक मीटर दूरी बनाकर ही सामान खरीदने को कहा। और यह भी लोगों से कहा कि अब समझाने का वक्त नहीं है जो नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ तत्काल एफ आई आर दर्ज होगी और उसे जेल भेजा जाएगा।
चौराहे पर अनावश्यक रूप से आने वाली गाड़ियों को वापस घर का दिखाया रास्ता
ना मानने वालों के लिए चालान करने को पूरे तरह से तैयार- पुलिस प्रशासन
जरवल कस्बा अंतर्गत सभी को पूरे क्षेत्र के गस्त करने को कहा
कही भी और किसी की भी गतिविधि संदिग्ध लगने पर सीधे कार्यवाही करने को कहा- अभय सिंह चौकी इंचार्ज
जरवल चौकी इंचार्ज अभय सिंह ने जनता से से अपील की
लाक डाउन के चलते जनता से जरवल चौराहे पर अपील की गयी कि, अभय सिंह ने कहा आप सभी लोग घर मे रहे किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर मुझसे सम्पर्क करें।
पत्रकार-कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…