कोरोना महामारी के चलते हैं सरकार द्वारा मुफ्त खाद्यान्न पाकर खिले गरीबों के चेहरे…

कोरोना महामारी के चलते हैं सरकार द्वारा मुफ्त खाद्यान्न पाकर खिले गरीबों के चेहरे…

भारत सरकार का किया तहेदिल से शुक्रिया…

बहराइच-फखरपुर वि0ख0अंतर्गत ग्राम सभा नंदवल, अलीपुर, आदि ग्राम पंचायतों में कोरोना(कोविड-19)वायरस के संक्रमण के चलते सरकार ने 21 दिन का लॉक डाउन किया है।उसी के मद्देनजर शासन द्वारा उचित दर दुकानों के माध्यम से माह अप्रेल2020 का होने वाला खाद्यान्न वितरण माह अप्रैल की 01तारीख को सभी अन्त्योदय कार्ड धारकों, मनरेगा के सक्रिय जॉब कार्ड धारकों व श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध करा दिया। लोग उचित दर की दुकानों पर पहुंच कर लॉक डाउन का पालन करते हुए एक मीटर के दूरी पर बनाये गए गोले में खड़े होकर लाइन से अपने अपने हिस्से का खाद्यान्न प्राप्त किया।श्रमिक नंदवल निवासी सन्तराम से जब उनके दिल का हाल जाना, भाउक होकर कहने लगे भइया यू महामारी दयास भरेम फैल गवा है, मोदी जी योगीजी रहय तव ई बीमारी के तुरइन्ते लॉक डाउन लगवाय दिहिन हम सबका भूखन मरय से पहिलेन वगैर पैसक गल्ला पठय दिहिन हम सब ई मुसीबत से निकरै के खातिर जाऊंन मोदी जी कहियय ताऊन करकै तैयार हन। वहीं ग्राम सभा की कोटेदार श्री मती गायत्री देवी ने लोगों को हाथ धोने के लिए साबुन पानी की व्यवस्था की थी।इस मौके पर नोडल अधिकारी राजेश कुमार जायसवाल, प्रधान विनोद कुमार वर्मा, सुनील वर्मा, चन्द्र प्रकाश सिंह, विजय वर्मा आदि उपस्थित रहे।

संवाददाता कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…