एसडीएम पल्लवी मिश्रा ने क्षेत्र के सरकारी राशन की दुकानों का किया निरीक्षण ….

एसडीएम पल्लवी मिश्रा ने क्षेत्र के सरकारी राशन की दुकानों का किया निरीक्षण ….

कोटेदारों को दी सख्त हिदायत हर जरूरतमंद तक पहुंचे राशन..

मोहनलालगंज/लखनऊ: देश एक तरफ जहां कोरोना जैसी खतरनाक महामारी झेल रहा है वही देश में आम जनता भुखमरी की कगार पर पहुंच गई है जिसको देखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार पूरी तरह से एक्टिव है और किसी प्रकार की किसी को कोई तकलीफ ना हो इसके लिए प्रशासन को पूरी छूट दे रखी है वही आज राजधानी के मोहनलालगंज में उप जिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा ने सरकारी राशन की दुकानों का निरीक्षण करते हुए कोटेदारों को सख्त हिदायत दी कि किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं जाएगी राशन वितरण प्रणाली में उपजिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा ने 1 मीटर की दूरी पर गोले बनवाएं जिसमें आम जनता खड़े होकर के राशन ले भीड़ बिल्कुल भी ना लगाएं इसके साथ साथ राशन की दुकानों के रजिस्टर भी चेक किए और आम जनता से बात की हर गरीब इंसान को राशन मिले इसके लिए उन्होंने एडीओ पंचायत प्रधान सचिव द्वारा चिन्हित कर गरीब लोगों के नाम जोड़े जाए और उन्हें राशन मिल सके इसके लिए उन्हें निर्देशित किया कोरोना जैसी महामारी की वजह से गरीब मजदूर असहाय लोगों के जीवन पर काफी असर पड़ा है जिसको देखते हुए शासन प्रशासन हर संभव प्रयास कर रही है कि कोई भूखा ना रहे।

संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…