भगोड़ा चौकसी बोला, ED के सभी आरोप झूठे और निराधार

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में देश छोड़कर भाग चुके मेहुल चौकसी ने मंगलवार को चुप्पी तोड़ी है। चौकसी ने प्रवर्तन निदेशालय के सभी आरोपों को झूठा और निराधार बताया है।

न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा भेजे गए सवालों के जवाब में चौकसी ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने अवैध तरीके से मेरी संपत्तियों को बिना किसी आधार के अटैच किया।

भगोड़े चौकसी ने आगे कहा कि उसने भारतीय अधिकारियों से अपने पासपोर्ट के निलंबन को रद्द करने की भी कोशिश की। उसने बताया कि 16 फरवरी को उसे पासपोर्ट ऑफिस से एक ईमेल मिला जिसमें बताया गया था कि मेरा पासपोर्ट भारत की सुरक्षा को खतरा होने की वजह से रद्द कर दिया गया है।

चौकसी ने कहा, ‘मैंने 20 फरवरी को मुंबई के स्थानीय पासपोर्ट ऑफिस को एक ईमेल भेजा। इस मेल में मैंने अपने सस्पेंडेड पासपोर्ट को रिवोक करने को कहा था। लेकिन मुझे पासपोर्ट ऑफिस से कोई भी जवाब नहीं मिला।’ चौकसी ने बताया कि उसके पासपोर्ट को रद्द किए जाने की वजह भी नहीं बताई गई।

बता दें कि 14 हजार करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक के घोटाले का आरोपी मेहुल चौकसी देश से भागकर एंटीगुआ में छिपा हुआ है। इसके अलावा अन्य आरोपी नीरव मोदी भी देश छोड़कर दूसरे देश में है।