तीन बच्चियों की हुई मौत, हादसे से गांव में मचा कोहराम…
मार्च बुधवार 18-3-2020 लखनऊ/उत्तर-प्रदेश जनपद बहराइच के एक गांव में मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे तालाब से मिट्टी निकालने गई तीन बालिकाओं की पैर फिसल जाने के कारण गहरे पानी में डूबनेे से मौत हो गई। बालिकाओं को डूबता देख बच्चे ने मामले की सूचना गांव पहुंचकर परिजनों की दी, लेकिन जब तक परिजन पहुंचे पहुंचते तब तक बालिकाएं तालाब में डूब चुकी थी।कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने तालाब से सभी को निकाला। मामले की सूचना पर एसडीएम सदर और थाना प्रभारी बच्चे तिलक मौके पर पहुंचकर परिवार को ढांढस बंधाया। पुलिस ने पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिया।
मंगलवार दोपहर को रिसिया थाना क्षेत्र के उत्तमापुर गांव निवासी साइमा (9) पुत्री बशीर खान, हीना (12) पुत्री रियाज, शमा (10) पुत्री भोले खान मदरसे से पढ़ कर लौटी। इस दौरान तीनों बच्चियां घर से गांव के पश्चिमी छोर पर स्थित तालाब पर मिट्टी निकालने के लिए गई थी। इसी दौरान पैर फिसलने के चलते तीनों बालिकाएं तालाब की गहराई में चली गई और डूबने लगी पास खड़े एक बच्चे ने बालिकाओं को डूबता देख गांव भागकर परिजनों को मामले की सूचना दी। जब तक परिजन मौके पर पहुंचते तब तक बालिकाएं पूरी तरह डूब चुकी थी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…