कोरोना वायरस: स्कूल-कॉलेज-मॉल बंद, संसद सत्र जारी रहने पर सिंघवी ने उठाए सवाल…
महामारी कोरोना वायरस का देश और दुनिया में खौफ बना हुआ है. इस जानलेवा बीमारी ने लोगों को अपने घरों में कैद होने पर मजबूर कर दिया है. हर रोज कोरोना वायरस के मरीजों में इजाफा हो रहा है. भारत में अब तक 126 मामले सामने आ चुके हैं. 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है. एहतियात के तौर पर कई राज्यों में स्कूल, कॉलेज, सिनेमाहॉल, मॉल को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है.
दफ्तरों में भी लोगों को घर से काम करने पर जोर दिया जा रहा है. कोरोना वायरस के कारण मानों देश थम सा गया है. लेकिन इन सबके बीच एक सवाल ये भी उठ रहा है कि जब इतने कदम उठाए जा रहे हैं तो फिर संसद सत्र को स्थगित क्यों नहीं किया जा रहा है.
कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने मंगलवार को ये मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर हिदायत दी है. कोरोना को लेकर स्कूल, कॉलेज बंद हैं. कोर्ट काफी हद तक बंद हैं. इसकी तारीफ की जानी चाहिए, लेकिन संसद क्यों अपवाद है.
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…