अमेरिका, चीन ने ताइवान जलडमरूमध्य पर स्थिरता समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की…
वाशिंगटन, 13 जनवरी । अमेरिका और चीन ने ताइवान जलडमरूमध्य पर स्थिरता समेत अन्य द्विपक्षीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने अपने बयान में कहा कि विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और चीन के अंतर्राष्ट्रीय संपर्क विभाग के मंत्री लियू जियानचाओ के बीच शनिवार को ताइवान में होने वाले चुनाव से पहले यह बैठक हुई। उन्होंने बताया कि श्री ब्लिंकन ने ताइवान जलडमरूमध्य और दक्षिण चीन सागर में शांति और स्थिरता बनाए रखने के महत्व को दोहराया। उन्होंने कहा कि श्री ब्लिंकेन और श्री जियानचाओं के बीच संभावित सहयोग के क्षेत्रों और मतभेद के क्षेत्रों पर भी रचनात्मक चर्चा हुई। दोनों पक्षों ने अमेरिका और चीन के बीच संचार के खुले चैनल बनाए रखने के महत्व पर प्रकाश डाला तथा यूक्रेन, उत्तर कोरिया और पश्चिम एशिया से संबंधित मामलों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। इसके अलावा मादक द्रव्यों के खिलाफ सहयोग और सैन्य संचार पर हुई प्रगति को जारी रखने की पुष्टि की। श्री मिलर ने कहा कि श्री ब्लिंकन ने उन अमेरिकी नागरिकों के मामलों को हल किये जाने पर भी जोर दिया, जिन्हें चीन में गलत तरीके से हिरासत में लिया गया है या बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…