यूनान में शरणार्थियों को लेकर जा रही नाव के डूबने से दो की मौत…

यूनान में शरणार्थियों को लेकर जा रही नाव के डूबने से दो की मौत…

एथेंस, 11 जनवरी । यूनान के लेसवोस द्वीप में शरणार्थियों और प्रवासियों को ले जा रही एक नाव के डूबने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी।
यूनान के राष्ट्रीय न्यूज चैनल ईआरटी ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।
तटरक्षक सूत्रों से प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पीड़ित अफ्रीकी मूल के युवा थे। जीवित बचे 16 लोगों में से कुछ ने अधिकारियों को बताया कि नाव पर शुरू में 36 लोग थे, जो तुर्किये के तट से रवाना हुई थी। क्षेत्र में ब्यूफोर्ट पैमाने पर नौ डिग्री तक पहुंचने वाली तेज हवाओं के बीच, बुधवार की सुबह यूनान द्वीप के पास पहुंचते समय नाव चट्टानों से टक्करा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।
राहत एवं बचाव कर्मी और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या लापता व्यक्तियों की अभी तक निर्धारित संख्या समुद्र में समाप्त हो गई या उन्होंने आसपास के पहाड़ों में शरण ली है।
उल्लेखनीय है कि 2015 के बाद से युद्धग्रस्त क्षेत्रों या अत्यधिक गरीबी के कारण लाखों लोगों ने अपनी जान जोखिम में डाली है और अवैध रूप से यूरोप में प्रवेश करने के लिए मानव तस्करी नेटवर्क द्वारा उनका शोषण किया गया है। पिछले आठ वर्षों में भूमध्य सागर के पानी में हजारों लोगों की जान जा चुकी है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…