रुपया शुरुआती कारोबार में चार पैसे की गिरावट के साथ 83.17 प्रति डॉलर…
मुंबई, 10 जनवरी । रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में चार पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.17 पर आ गया। विदेशी कोषों की निकासी और तेल की कीमतें बढ़ने का असर स्थानीस मुद्रा पर पड़ा। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि घरेलू बाजारों के नरम रुख भी भारतीय मुद्रा पर दबाव पड़ा।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.13 प्रति डॉलर पर खुला और फिर फिसलकर 83.17 प्रति डॉलर पर आ गया, जो पिछले बंद भाव से चार पैसे की गिरावट है। रुपया मंगलवार को 83.13 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह अन्य मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 102.26 पर कारोबार कर रहा है।
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77.77 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 990.90 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…