रूस के सुदूर पूर्व क्षेत्र में मालगाड़ी पटरी से उतरी…

रूस के सुदूर पूर्व क्षेत्र में मालगाड़ी पटरी से उतरी…

व्लादिवोस्तोक, 09 जनवरी ट्रांस-बाइकाल रेलवे पर सोमवार शाम को एक मालगाड़ी एक खाली ट्रेन से टकरा गई, जिससे उसके 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। रूसी आपातकालीन मंत्रालय की क्षेत्रीय शाखा ने यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने कहा, “यह दुर्घटना बुशुले-अलेउर खंड पर हुई, जहां विपरीत दिशा से जा रही एक खाली मालगाड़ी के इंजन का मध्य भाग भरी हुई मालगाड़ी के डिब्बों से टकरा गया। दोनों दिशाओं में यातायात निलंबित कर दिया गया।”
दुर्घटना मास्को समय के अनुसार 19:17 पर हुई। दुर्घटना के कारण कई यात्री ट्रेनें विलंबित हुईं।
रूसी रेलवे ने टेलीग्राम पर कहा, पैसेंजर ट्रेन नंबर 2 मॉस्को-व्लादिवोस्तोक और नंबर 392 चिता-ब्लागोवेशचेंस्क को चेर्नशेव्स्क स्टेशन पर रोका गया।
इसमें कहा गया है कि किसी के हताहत होने या पर्यावरणीय खतरे की सूचना नहीं है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…