ऑस्ट्रेलिया में हल्के विमान दुर्घटना में दो लोग घायल…
सिडनी, 08 जनवरी । ऑस्ट्रेलिया के ग्रेट बैरियर रीफ के एक छोटे से द्वीप पर सोमवार को एक हल्के विमान के रनवे से आगे निकल जाने से दो यात्री घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। मीडिया के अनुसार विमान नौ यात्रियों को ले जा रहा था जब उसने ब्रिस्बेन से लगभग 1,600 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में लिजर्ड द्वीप पर उतरने का प्रयास किया। क्वींसलैंड पुलिस ने बताया कि उन्हें सोमवार की सुबह 7:20 बजे के आसपास एक ‘विमानन घटना’ के बारे में सतर्क किया गया था। पुलिस ने कहा कि इस स्तर पर दुर्घटना का विवरण हल्का था, लेकिन माना जाता है कि दो लोगों की चोटें मामूली थीं। मीडिया ने बताया कि एक रॉयल फ्लाइंग डॉक्टर सर्विस विमान और दो बचाव हेलीकॉप्टर घटनास्थल पर भेजे गए।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…