यातायात पुलिस ने कंडम वाहनों को हटाने के लिए दिया सात दिन का समय…

यातायात पुलिस ने कंडम वाहनों को हटाने के लिए दिया सात दिन का समय…

भोपाल, 04 जनवरी । मध्यप्रदेश की भोपाल यातायात पुलिस ने राजधानी भोपाल में लंबे समय से एक ही स्थान पर खड़े कंडम वाहनों को हटाने के लिए सात दिन का समय दिया है। यातायात पुलिस की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार भोपाल शहर में विभिन्न स्थानों पर वाहन लम्बे समय से अवैध रूप से खड़े हैं, जिनसे यातायात में अवरूद्ध उत्पन्न होता है। शहर में सुगम यातायात संचालन के लिए यातायात पुलिस की आमजन से अपील है कि शहर में सड़क के किनारे पर, मार्ग पर या पार्किंग में बहुत समय से लगातार खड़े कंडम वाहनों को वाहन स्वामी स्वयं हटा लें। ऐसे वाहनों को हटाने के लिए सात दिन का समय दिया जा रहा है। यातायात पुलिस ने ऐसा नहीं किए जाने की स्थिति में नगर निगम टीम एवं नगरीय पुलिस टीम द्वारा वैधानिक कार्रवाई किए जाने की भी चेतावनी दी है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…