क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग के शेयर की शेयर बाजार में सुस्त शुरुआत…
नई दिल्ली, 27 दिसंबर । डेनिम ब्रांड मुफ्ती का स्वामित्व रखने वाली कंपनी क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग लिमिटेड के शेयर की बुधवार को शेयर बाजारों में धीमी शुरुआत हुई। कंपनी का शेयर बाजार में अपने 280 रुपये के निर्गम मूल्य पर लगभग एक प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुआ।
बीएसई पर कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य पर 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 282 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 6.71 प्रतिशत उछलकर 298.80 रुपये पर पहुंच गया।
एनएसई पर कंपनी के शेयर की शुरुआत 0.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ 282.35 रुपये पर हुई।
सुबह के कारोबार के दौरान कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,834.21 करोड़ रुपये था।
क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बृहस्पतिवार को निर्गम के अंतिम दिन 51.85 गुना अभिदान मिला था। कंपनी के 549.77 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 1.96 करोड़ शेयरों बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई गई है। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 266 से 280 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…