अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं का किया गया सम्मान...
“अंतरराष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण” समिति के कार्यक्रम में शहर को स्वच्छ रखने का भी लिया गया संकल्प…
कानपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में “अंतरराष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण” की ओर से आयोजित कार्यक्रम में देश की समस्त महिलाओं को “अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण” की कानपुर इकाई की तरफ से बधाई दी गई।
कार्यक्रम में डॉ हेमंत मोहन, डॉ आरती मोहन और उनके परिवार ने “आरोग्य धाम” की 21वी वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यशाला में शहर के प्रशासनिक अधिकारियों आईजी जोन मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, शहर के सीनियर डॉक्टर्स, डाॅ अतुल मिश्रा, शुभांगी शर्मा एवं अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद मतीन व प्रदेश अध्यक्ष गणेश दीक्षित,कॉर्डिनेटर तब्बससुम कादरी,शकील अहमद एडवोकेट प्रदेश सचिव को सम्मानित किया गया।
नेशनल एडवाइजर महेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस अवसर पर महिलाओं के सम्मान में काम करने एवं शहर को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डॉ हेमंत मोहन, डॉ आरती मोहन और उनके परिवार का कानपुर यूनिट की तरफ से आभार व्यक्त किया गया।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,