फिल सॉल्ट के धमाकेदार शतक से इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को हराया…
त्रिनिदाद, 21 दिसंबर । फिल सॉल्ट (119) के धमाकेदार शतक की बदौलत इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को चौथे टी-20 मुकाबले में कई रिकार्ड बनाते हुए 75 रन से हरा दिया और इसकी के साथ ही उसने सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली है। टारूबा में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर रिकार्ड 267 रन का स्कोर खड़ा किया। साल्ट ने अपनी 119रनों की पारी में 10 छक्के लगाये। इंग्लैंड का टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले का पांचवां और पूर्णकालिक सदस्य देश का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा। कप्तान जोस बटलर ने 55 रन और लियाम लिविंगस्टोन ने 54 रनों की पारी खेली। साल्ट ने टी-20 में इंग्लैंड के किसी पुरुष खिलाड़ी का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया और एलेक्स हेल्स के 116 रन को पीछे छोड़ दिया। इंग्लैंड ने मंगलवार को वेस्टइंडीज को चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में 75 रन से मात दी। यह मुकाबला रिकॉर्ड्स के लिहाज से यादगार बन गया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी की। 268रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। हालांकि हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल 51 रनों का तेज अर्धशतक जड़ा। मोइन अली ने ब्रेंडन किंग को शून्य पर टॉपली के हाथों कैच आउट करा दिया। जल्द ही टॉपली ने काइल मेयर्स 12 रन को वोक्स के हाथों कैच आउट कराकर मेजबान टीम को दूसरा झटका दिया। वेस्टइंडीज ने 120 रन के स्कोर तक सात विकेट गंवा दिए थे। वेस्टइंडीज ने विकेट लगातार गिरते रहे और उसे 75 रनों से हार का सामना करना पड़ा। सीरीज का आखिरी टी-20 मुकाबला शुक्रवार को टारूबा में खेला जाएगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…