नए शिखर पर शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया मजबूती का नया रिकॉर्ड…
नई दिल्ली, 14 दिसंबर। करीब 3 दिनों तक दबाव में कारोबार करने के बाद घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को एक बार फिर जोरदार तेजी का माहौल है। आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने ऑल टाइम हाई ओपनिंग के नए रिकॉर्ड के साथ कारोबार की शुरुआत की।
बाजार खुलने के बाद ज्यादातर समय खरीदारी का ही रुख बना रहा, जिसके कारण ये दोनों सूचकांक मजबूती के नए शिखर तक पहुंच गए। बीच-बीच में मुनाफावसूली की कोशिशों के बावजूद शेयर बाजार का टेंपो लगातार हाई बना हुआ नजर आ रहा है। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 1.23 प्रतिशत और निफ्टी 1.14 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।
शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एलटी माइंडट्री, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक्नोलॉजी, टेक महिंद्रा और विप्रो के शेयर 3.06 प्रतिशत से लेकर 2.47 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, सिप्ला, बीपीसीएल, नेस्ले और सन फार्मास्युटिकल्स के शेयर 2.26 प्रतिशत से लेकर 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,018 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,453 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 565 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 23 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 7 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 40 शेयर हरे निशान में और 10 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।
बीएसई का सेंसेक्स आज एक बार फिर मजबूती का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 561.49 अंक उछल कर 70,146.09 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में खरीदारों ने लिवाली शुरू कर दी, जिसके कारण इस सूचकांक की चाल में लगातार तेजी आने लगी। सुबह 10 बजे के करीब खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 950 अंक से भी ज्यादा उछल कर अभी तक के सर्वोच्च स्तर 70,540 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद मुनाफावसूली के दबाव में इसमें मामूली गिरावट भी आई। बाजार में लगातार जारी खरीद-बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 854.98 अंक की मजबूती के साथ 70,439.58 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने भी आज ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 184.05 अंक की उछाल के साथ 21,110.40 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही चौतरफा लिवाली शुरू हो गई, जिसके कारण इस सूचकांक की चाल में भी तेजी आ गई। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से सुबह 10 बजे के करीब ये सूचकांक 260 अंक से भी अधिक उछल कर अभी तक के सर्वोच्च स्तर 21,189.55 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद हुई मामूली बिकवाली के कारण ये सूचकांक ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे भी फिसला। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 239.55 अंक की मजबूती के साथ 21,165.90 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में भी घरेलू शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 389.29 अंक यानी 0.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 69,974.86 अंक के स्तर पर था। वहीं, निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 138.10 अंक यानी 0.60 प्रतिशत मजबूत होकर 21,074.35 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 33.57 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की मजबूती के साथ 69,584.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी ने 19.95 अंक यानी 0.10 प्रतिशत की छलांग लगा कर 20,926.35 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…