बीटएक्सपी की बिक्री त्योहारी सीजन में 11 गुना होकर 250 करोड़ रुपये हुई…

बीटएक्सपी की बिक्री त्योहारी सीजन में 11 गुना होकर 250 करोड़ रुपये हुई…

नई दिल्ली, 13 दिसंबर। स्मार्ट डिवाइस कंपनी बीटएक्सपी की बिक्री इस साल सितंबर से नवंबर के बीच त्योहारी सीजन में 11 गुना होकर करीब 250 करोड़ रुपये रही। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

फिटनेस टेक्नोलॉजी उत्पाद की बिक्री करने वाली कंपनी बीटएक्सपी ने दावा किया कि एक साल पहले सितंबर-नवंबर त्योहारी सीजन में केवल 22 करोड़ रुपये की बिक्री हुई थी।

बीटएक्सपी के वरिष्ठ अधिकारी आशीष धुवन ने कहा, ‘‘सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में त्योहारी सीजन के दौरान रिकॉर्ड 250 करोड़ रुपये की बिक्री हुई..”

उन्होंने कहा, ‘‘भविष्य में हमारा लक्ष्य अपनी वृद्धि के लिए एक महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित करते हुए दिसंबर 2024 तक अपने राजस्व को तीन गुना करना है।”

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…