राजस्थान लोकसेवा आयोग मनायेगा प्लेटिनम जुबली वर्ष…

राजस्थान लोकसेवा आयोग मनायेगा प्लेटिनम जुबली वर्ष…

अजमेर, 09 दिसंबर। राजस्थान लोकसेवा आयोग इस वर्ष अपनी स्थापना को ..प्लेटिनम जुबली.. वर्ष के रूप में मनायेगा।
22 दिसंबर 2023 को आयोग की स्थापना के 75 साल पूरे होंगे। आयोग की ओर से फिलहाल स्थापना कार्यक्रम को साझा नहीं किया गया है। लेकिन सूत्र बताते है कि आयोग के स्थापना दिवस की तैयारी चल रही है। आयोग प्रबंधन नई सरकार के गठन और मुख्यमंत्री के नाम को सार्वजनिक किये जाने का इंतजार कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि आयोग की स्थापना पहले जयपुर में वर्ष 1949 में की गई थी और आगे चलकर अजमेर में आयोग मुख्यालय किया गया। तब से आज तक आयोग मुख्यालय अजमेर से संचालित है और विभिन्न परीक्षाओं का संचालन कर राज्य को प्रशासनिक, पुलिस एवं अन्य विभागों-संस्थानों के लिए अधिकारी -कार्मिकों के चयन का काम कर रहा है।
वर्तमान में आयोग अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय के साथ सात सदस्यों का फुल कमिशन काम कर रहा है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…