संचारी रोग नियंत्रण अभियान…
आज विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 2020 के अंतर्गत पी पी एन इंटर कॉलेज कानपुर में संचारी रोग के जागरूक किए जाने हेतु बैठक का आयोजन किया गया। पी पी एन इंटर कॉलेज कानपुर के प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव ने बच्चों को बीमारियों से बचाव,पर्यावरणीय व्यक्तिगत,स्वास्थ्य संबंधी संदेश,विशेषकर सुरक्षित पीने का पानी,शौचालय का प्रयोग,पेयजल को उबालना, साबुन से हाथ धोना,क्लोरिनेशन डेमो,खुले में शौच के नुकसान के बारे में विस्तार से बताया।संचारी रोग के नोडल शिक्षक राकेश कुमार कटियार ने दिमागी बुखार के बारे में बताया। जीव विज्ञान शिक्षक शरद कुमार ने बताया कि नए कोरोना वायरस के विभिन्न प्रकरण चीन एवं अन्य 24 देशों में पाए गए हैं।यह बीमारी एक मनुष्य दूसरे मनुष्य में फैलती है।इसके रोकथाम के लिए भारत सरकार ने महत्वपूर्ण सावधानियां बतायी हैं। इसके बारे में बताया कि खांसते अथवा छीकते पर समय अपने मुख को रुमाल से ढके।नाक,कान या मुख को छूने से पहले एवं बाद में हाथों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह से धोएं।खाना खाने से पहले व बाहर से आने पर हाथ साबुन से अच्छी तरह धोएं।अधिक मात्रा में तरल पदार्थ तथा पौष्टिक आहार का सेवन करें।यदि रोगी को खांसी, बुखार या सांस लेने में परेशानी है तो उसे मान्यता प्राप्त चिकित्सक से ही उपचार कराएं।इस मौके पर विद्यालय में सूर्य नारायण, बलराम,सुरेंद्र मोहन श्रीवास्तव ,सुनील कुमार,डॉ वरुण मेहता,सुनील कुमार पटेल,सुनील कुमार दिवाकर,लाल बहादुर,प्रदीप शुक्ला,हरेंद्र कुमार यादव व शरद सविता उपस्थित रहे ।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…