गाजा में इजरायली हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,248 हुई…
गाजा, 06 दिसंबर । गाजा पट्टी पर इजरायली बमबारी में सात अक्टूबर से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,248 हो गई है और अन्य 43,616 लोग घायल हुए हैं। एन्क्लेव सरकार के सूचना केंद्र ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बयान में कहा गया, ‘अस्पतालों में भर्ती शवों की संख्या बढ़कर 16,248 हो गई है। लापता व्यक्तियों की संख्या जो मलबे में दबे हो सकते हैं, 7,600 तक पहुंच गई है, घायलों की संख्या 43,616 तक पहुंच गई है।’
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…