कल्पतरु प्रोजेक्ट इंटरनेशनल लिमिटेड को मिले 2,263 करोड़ रुपये के ठेके…

कल्पतरु प्रोजेक्ट इंटरनेशनल लिमिटेड को मिले 2,263 करोड़ रुपये के ठेके…

नई दिल्ली, 04 दिसंबर । कल्पतरु प्रोजेक्ट इंटरनेशनल लिमिटेड (केपीआईएल) को घरेलू व विदेशी बाजारों में 2,263 करोड़ रुपये के नए ठेके मिले हैं।

केपीआईएल ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी के ट्रांसमिशन व डिस्ट्रीब्यूशन (टीएंडडी) व्यवसाय को भारत और विदेशी बाजारों में कुल 1,564 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।

जल व भवन और कारखाना व्यवसाय को क्रमश 458 करोड़ और 241 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।

केपीआईएल और उसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनुषंगी कंपनियों को 2,263 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मनीष मोहनोत ने कहा, ‘‘इन टीएंडडी ठेकों ने भारत, लैटिन अमेरिका, अफ्रीका और स्वीडन में हमारी ऑर्डर बुक को मजबूत किया है। हम बाजार में उपस्थिति को बेहतर बनाने तथा इन व्यवसायों में सतत वृद्धि के लिए अपने ‘बीएंडएफ’ और जल व्यवसाय के भीतर रणनीतिक ठेके हासिल करने पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेंगे।”

केपीआईएल वर्तमान में 30 से अधिक देशों में परियोजनाओं पर काम कर रहा है। इसकी 70 से अधिक देशों में पहुंच है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…