इजराइल, गाजा संघर्ष में अब तक 61 पत्रकारों की मौत : सीपीजे…
गाजा, 02 दिसंबर । फिलिस्तीन और इजरायल के बीच संघर्ष के शुरुआती दिनों से अब तक करीब 61 पत्रकारों और मीडियाकर्मियों की मौत हो चुकी है।
कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स (सीपीजे) ने अपने बयान में कहा “एक दिसंबर तक सीपीजे की प्रारंभिक जांच से पता चला कि सात अक्टूबर को युद्ध शुरू होने के बाद से मारे गए 16 हजार से अधिक लोगों में करीब 61 पत्रकार और मीडियाकर्मी शामिल थे। गाजा और वेस्ट बैंक में लगभग 14,800 फिलिस्तीनी मौतें और इजरायल में 1,200 मौतें हुयी।”
उन्होंने कहा कि पत्रकारों की मौत के लिए संघर्ष का सबसे भयानक दिन सात अक्टूबर था, जिसमें छह पत्रकार मारे गए थे और दूसरा सबसे घातक दिन 18 नवंबर को था, जिसमें पांच पत्रकार मारे गए।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…