मिस्टीफ्लाई ने यात्रा प्रौद्योगिकी क्षेत्र में नवाचार के लिए गूगल क्लाउड के साथ की साझेदारी…
नई दिल्ली, 29 नवंबर । यात्रा सेवा समाधान प्रदाता मिस्टीफ्लाई ने यात्रा प्रौद्योगिकी क्षेत्र में वृद्धि व नवाचार को बढ़ावा देने के लिए गूगल क्लाउड के साथ साझेदारी की है।
इस सहयोग के तहत मिस्टीफ्लाई के स्मार्ट सेलिंग प्लेटफॉर्म (एसएसपी) को गूगल की अत्याधुनिक क्लाउड सेवाओं तथा जेनरेटिव एआई क्षमताओं के साथ जोड़ा जाएगा।
मिस्टीफ्लाई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजीव कुमार ने कहा, ‘‘गूगल क्लाउड के साथ हमारी साझेदारी पूरे पारिस्थितिकी तंत्र में यात्रा बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने, पुरानी व नई प्रौद्योगिकियों को जोड़ने वाले समाधान प्रदान करने, यात्रियों की जरूरतों और विक्रेताओं तथा आपूर्तिकर्ताओं की दक्षता को पूर्ण करने के मिस्टीफ्लाई के लक्ष्य का समर्थन करती है।
इस बी2बी (बिजनेस टू बिजनेस) कंपनी की स्थापना 2009 में की गई थी।
कुमार ने कहा कि मिस्टीफ्लाई का 85 प्रतिशत कारोबार और कुल राजस्व भारत के बाहर से आता है।
उन्होंने कहा, ‘‘भारत का हमारे राजस्व में 15 प्रतिशत से भी कम योगदान है। पिछले 10 वर्षों से यही स्थिति बनी है… ”
कंपनी के पास अमेरिकी और यूरोपीय व्यवसायों के साथ-साथ एशिया प्रशांत क्षेत्र की कंपनियों के ग्राहक हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…