ब्रिटेन में वेतन वृद्धि की मांग को लेकर अमेजन के कर्मचारी हड़ताल पर…
लंदन, 25 नवंबर । ब्रिटेन में अमेरिकी ऑनलाइन रिटेलर अमेज़न के एक प्रमुख गोदाम के बाहर 1,000 से अधिक कर्मचारी वेतन वृद्धि की मांग को लेकर शुक्रवार को हड़ताल पर चले गए।
द इंडिपेंडेंट अखबार ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। जीएमबी यूनियन ने कहा कि कोवेंट्री में कंपनी की साइट पर कर्मचारियों तथा कंपनी के बीच 28 दिनों से वेतन को लेकर विवाद चल रहा है।
जीएमबी के क्षेत्रीय आयोजक अमांडा गियरिंग ने बताया, “कर्मचारी 15 पाउंड (18.9डॉलर) प्रति घंटे के हिसाब से वेतन चाहते हैं… यह मांग बहुत ज्यादा नहीं है। यह अरबों पाउंड की कंपनी है, जो इसे वहन कर सकती है, लेकिन दुर्भाग्य से, वे सुन नहीं रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन अमेरिका, इटली और स्पेन सहित कई अन्य देशों में हो रहे हैं और यह कंपनी के 30 साल के इतिहास में सबसे बड़ा व्यवधान होगा।
उधर, अमेज़न ने इंडिपेंडेंट को बताया कि हड़ताल के कारण ग्राहकों को कोई व्यवधान होने की उम्मीद नहीं है। ब्रिटेन में पिछली सर्दियों से कर्मचारी नियमित रूप से हड़ताल कर रहे हैं, क्योंकि लोग देश में ऊर्जा की बढ़ती कीमतों और बढ़ती मुद्रास्फीति के कारण बिगड़ती आर्थिक स्थिति पर अपना असंतोष व्यक्त करते हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…