सावधानः डीएम ने इस गांव में दो टूक कहां, अगर माहौल खराब हुआ तो खैर नहीं, भेजा जायेगा जेल…
उत्तर-प्रदेश चकिया, चंदौली। होली के मद्देनजर गुरुवार की सुबह 10 बजे विकास खंड के सिकंदरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के अध्यक्षता में शांति समिति का बैठक संपन्न हुआ। बैठक में लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने दो टुक में कहा कि सौहार्द बिगाडने का कोई भी कोशिश किया तो उसका स्थान जेल होगा।
आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि यह रंग पर्व भाई चारे का संदेश देता है। इसमें गिले सिकवे दूर करके लोग एक दूसरे को गले लगाकर बधाई देते है। किसी भी प्रकार की घटना घटित न हो इसकी सभी की जिम्मेदारी है। अगर कोई भी व्यक्ति सौहार्द बिगाडने का कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कडी से कडी कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया जायेगा।
वही पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने कहा कि गांव में मुख्य चार जगहों पर होलिका जलाई जायेगी। आप सभी भाई चारे का संदेश देते हुए पर्व को मनाए। पुलिस की हर उस व्यक्ति पर निगाह रहेगी जो शांति व्यवस्था को भंग करेगा। अफवाहों पर आप लोग कभी न ध्यान दें। अगर कोई भी अफवाह फैलाता है तो उसकी सूचना या स्थानीय कोतवाली को या फिर मूझे किसी भी वक्त दे सकता है। कोई भी व्यक्ति अपने. समर्थकों को शराब न बाटे। इसकी सूचना मिलने पर कडी से कडी कार्यवाई की जायेगी।
इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सिपू गिरी, तहसीलदार शैलेन्द्र कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी नीरज पटेल, कोतवाल रहमतुल्ला खां, एसएसआई राणा प्रताप यादव, ग्राम प्रधान हीरा यादव, शशिकांत श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश गुप्ता, अशोक बागी, इरफान पठान, भोनू पठान, रुस्तम अंसारी, मुसर्रफ, मुकबूल, अनिल रस्तोगी, प्रकाश पटेल, ज्ञान चंद्र केशरी उपस्थित थे
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…