ग्राम विकास मंत्री ने प्रधानों को किया सम्मानित मनरेगा योजना के अंतर्गत लिया जायजा…

ग्राम विकास मंत्री ने प्रधानों को किया सम्मानित मनरेगा योजना के अंतर्गत लिया जायजा…

मोहनलालगंज ग्राम्य विकास एवं समग्र विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने विकास खण्ड मोहन लाल गंज के शेरपुर लवल में मनरेगा योजना के अन्तर्गत निर्मित आदर्श तालाब व व्यक्ति गत लाभार्थी योजना के अन्तर्गत बनाये गये पशु शेड का डिजिटल माध्यम से एक साथ लोकार्पण किया.मनरेगा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दस ग्रामप्रधानों व दस रोजगार सेवकों को सम्मानित किया सम्मानित प्रधान योगेश कुमार राजरानी अनीता कनौजिया कलावती रामशरण वर्मा सिद्धार्थ छोटी प्रमोद यादव रहे वही रोजगार सेवकों मनीष रविशंकर अवनीश प्रीति यादव सर्वेश कुमार सर्वेश यादव वीरेंद्र कुमार प्रमोद विनय नीरज को भी सम्मानित किया गया इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी प्रदान की गई उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए मा०मंत्री ने ग्राम पंचायत द्वारा कराये गये कार्यों की सराहना करते हुए शेरपुर लवल को मनरेगा ग्राम बनाने की घोषणा की ओपेन जिम बनाने के साथ ही स्वास्थ्य व खेल सुविधा बढ़ाने का सहयोग का भरोसा भी दिलाया ग्राम विकास विभाग की योजनाओं में लोगों को जुड़ने का आह्वान करते हुये प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी जी की विकास योजनाओं को मूल रूप से देने की अपील की कार्यक्रम के सफल आयोजन में लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को धन्यवाद दिया स्वयं सहायता समूह के कार्यों की भी सराहना की सक्रिय महिलाओं को दीदी कहते हुये मातृशक्ति का अभिनन्दन किया कार्यक्रम का संचालन करते सीडीओ मनीष बंसल ने मा०मंत्री जी का स्वागत किया समारोह में उपायुक्त श्रम एवं रोजगार महेन्द्र कुमार पाण्डेय उपजिला अधिकारी पल्लवीमिश्रा ग्राम प्रधान अरविंद सिंह ज्ञानेंद्र सिंह बीडीओ भोलानाथ कनौजिया एपीओ गौरव त्रिपाठी अमित द्विवेदी पंचायत सचिव कृष्ण कुमार कमल किशोर शुक्ल तकनीकी सहायकों राजकिशोर शुक्ल अवधेश वर्मा अजय राजीव सिंह सहित विकास खण्ड परिवार के कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन में मा०मंत्री जी स्मृति चिन्ह् से सम्मानित किया गया।

अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…