इतनी सीटें दीजिए कि कोई चुरा नहीं सके सरकार : प्रियंका…
भोपाल, 17 नवंबर । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज मतदान के दिन मध्यप्रदेश की जनता से अपील की है कि कांग्रेस पार्टी को संपूर्ण जनादेश चाहिए और जनता कांग्रेस को इतनी सीटें दे कि कोई सरकार को चुरा नहीं सके। श्रीमती वाड्रा ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘आज चुनाव है और मुझे पूरा यकीन है कि मध्य प्रदेश की जनता घोटालों, चिकनी-चुपड़ी-झूठी बातों, लोगों को आपस में ही लड़ा देने की साजिशों और कुर्सी को जागीर समझने वाली मानसिकता को करारा सबक सिखायेगी।
जनता हमें असीम स्नेह और समर्थन दे रही है, लेकिन आपके प्यार का अंदाज साधारण बहुमत से न लगेगा। हमारी सरकार को प्रचंड और संपूर्ण जनादेश चाहिये, जिसकी आहट स्वयं आपके प्रेम और उत्साह से ही मिल रही है। आज अपने मन के तूफान को वोटों में बदल दीजिये। हमें इतनी ज़्यादा सीटें जिताकर विधानसभा भेजिये कि कोई हमारी-आपकी सरकार चुरा लेने या अगवा कर लेने का सपना भी न देख सके। मुझे पता है, आपमें यह शक्ति है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…