महाराष्ट्र : ठाणे में दो मोटरसाइकिल सवारों ने महिला की 1.8 लाख रुपये की सोने की दो चेन छीनी…

महाराष्ट्र : ठाणे में दो मोटरसाइकिल सवारों ने महिला की 1.8 लाख रुपये की सोने की दो चेन छीनी…

ठाणे, 15 नवंबर । महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने 75 वर्षीय एक महिला की 1.8 लाख रुपये मूल्य की सोने की चेन छीन ली। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

भिवंडी सिटी पुलिस थाने के प्रभारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार को सुबह उस वक्त हुई जब महिला और उसके दो रिश्तेदार (करीब 60 वर्ष) इलाके में मुरलीधर मंदिर के दर्शन के लिए एक ऑटो लेने की कोशिश कर रहे थे।

उन्होंने शिकायत के हवाले से बताया कि दो आदमी मोटरसाइकिल पर आए और पीछे बैठे व्यक्ति ने महिला की 1.8 लाख रुपये मूल्य की सोने की दो चेन छीन ली। दोनों व्यक्ति मोटरसाइकिल की गति तेज कर भाग निकले।

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…