केरल : मलप्पुरम में हाथी के हमले में घायल व्यक्ति की मौत…

केरल : मलप्पुरम में हाथी के हमले में घायल व्यक्ति की मौत…

मलप्पुरम (केरल), 15 नवंबर । उत्तरी केरल में मलप्पुरम जिले के नीलांबुर के पास मंगलवार को जंगली हाथी के हमले में घायल हुए 51 वर्षीय व्यक्ति की बुधवार की सुबह मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

नीलांबुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान राजन के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि वह रबर के पेड़ काटता था और मंगलवार की सुबह जब वह रबर के पेड़ काट रहा था, तभी एक हाथी ने उस पर हमला कर दिया।

पुलिस ने बताया कि उसकी चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए। उसने बताया कि हाथी के हमले में गंभीर रूप से घायल होने के कारण बुधवार को सुबह उसकी मौत हो गई।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…