दारुल उलूम देवबंद ने फलस्तीनी यतीम बच्चों को शरण देने के दावे को अफवाह बताया…

दारुल उलूम देवबंद ने फलस्तीनी यतीम बच्चों को शरण देने के दावे को अफवाह बताया…

सहारनपुर (उप्र), । सहारनपुर जिले के देवबंद स्थित इस्लामी शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद ने सोशल मीडिया पर किए जा रहे इन दावों का खंडन किया है कि उसने फिलिस्तीन में अनाथ हुए बच्चों को शरण दी है। उसने ऐसे दावों को झूठी अफवाह करार दिया है।

दारुल उलूम के मीडिया प्रभारी अशरफ उस्मानी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैल रही है कि फलस्तीन से कुछ अनाथ बच्चे दारुल उलूम देवबंद आए हैं और इन्हें उन लोगों को सौंपा जा रहा है जो उन्हें गोद लेना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, “हमने शुरुआत में इन अफवाहों को नजरअंदाज किया, लेकिन अब लोगों ने गोद लेने के संबंध में पूछताछ करनी शुरू कर दी है। इसलिए हम साफ करना चाहते हैं कि इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। फलस्तीन से अनाथ बच्चे यहां नहीं आए हैं।” उस्मानी ने लोगों से इन अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…