दिसंबर से ‘वॉर 2’ की शूटिंग पर जुटेंगे ऋतिक रौशन…

दिसंबर से ‘वॉर 2’ की शूटिंग पर जुटेंगे ऋतिक रौशन…

मुंबई, 09 नवंबर । बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रौशन दिसंबर से ‘वॉर 2’ की शूटिंग पर जुटेंगे। ऋतिक रौशन ने हाल ही में उन्होंने सिद्धार्थ आनंद की ‘फाइटर’ की शूटिंग पूरी की है। ऋतिक ने अब अयान मुखर्जी निर्देशित ‘वॉर 2’ की शूटिंग शुरू कर दी है।उन्होंने मेकर्स के साथ एक प्रोमो शूट किया है। हालांकि, वह पूरी तरह से दिसंबर में इस पर जुटेंगे। नवंबर तक वे फिल्म ‘फाइटर’ के पोस्ट प्रोडक्शन का काम कंप्लीट करेंगे। इस प्रोमो शूट में अभी सिर्फ ऋतिक के ही शॉट लिए गए। जूनियर एनटीआर के शॉट बाद में लिए जाएंगे। एनटीआर इन दिनों साउथ में अपने किसी प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिजी हैं।दिसंबर एंड से टीम अबु धाबी का रुख करेगी। वहां दो हफ्ते तक इसकी शूटिंग होगी।वॉर का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था, वहीं वॉर-2 का डायरेक्शन अयान मुखर्जी कर रहे हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…