बरेली में मेले में लगे झूले में करंट आने से युवक की मौत…
बरेली (उप्र), 09 नवंबर । थाना भोजीपुरा क्षेत्र के पीपलसाना चौधरी में बुधवार देर रात रामलीला मेले में लगे झूले में करंट आने से उसकी चपेट में आए एक युवक की मृत्यु हो गई।
इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। झूला संचालक मौके की से फरार हो गया।
पुलिस अधीक्षक (देहात) मुकेश चंद्र मिश्रा ने बृहस्पतिवार को बताया कि पीपलसाना चौधरी में लगे मेले का बुधवार रात समापन था। कंचनपुर बस्ती निवासी शिव कुमार उर्फ सनी (22) अपने दोस्तों के साथ मेला देखने आया था।
उन्होंने बताया कि वहां सभी लोग झूला झूल रहे थे। अचानक झूले में करंट आ गया। शिवकुमार करंट की चपेट में आया और जमीन पर गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। झूले पर करीब 15 लोग सवार थे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…