*बिग ब्रेकिंग*
*”कोरोना” के चलते प्रधानमंत्री होली मिलन समारोह नहीं मनायेंगे*
*देश के लोगों से कहा- घबराएं नहीं, सतर्क रहें भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें*
*भारत सरकार ईरान में लैब स्थापित करेगी: यूपी में विदेश से आने वाले यात्रियों पर विशेष नजर*
*लखनऊ में भर्ती रूदौली निवासी कोरोना का संदिग्ध मरीज कड़ी निगरानी में*
*हम सतर्कता बरत रहे हैं- जय प्रताप सिंह* 👆
*कोरोना को हराना है, भारत से भगाना है- हर्ष वर्धन*👆
*लखनऊ/नई दिल्ली।* देश भर में कोरोना वायरस की सनसनी के बीच प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने आज ट्वीट कर कहा है कि वे इस बार पर होली मिलन समारोह नहीं मनायेंगे न ही ऐसे किसी समारोह में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से कहा है कि घबराएं नहीं, सतर्क रहें। सरकार गंभीर है सभी उपाय किए जा रहे हैं। उन्होने कहा कि भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें और सुरक्षा के छोटे लेकिन अहम उपाय जरूर अपनाएं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने आज दिल्ली में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि कहा कि घबराएं नहीं। कोरोना को हराना है, भारत से भगाना है। उन्होने कहा कि हम दिल्ली सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। भारत सरकार ईरान सरकार के साथ संपर्क में है, हम वहां एक लैब की स्थापना करने जा रहे हैं। ईरान से भारत आने वाले यात्रियों की वहीं जांच की जाएगी। हम वहां अपने वैज्ञानिक/डाॅक्टर भेज रहे हैं।
इस बीच यूपी के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा है कि अभी तक यूपी में कोई भी केस कोरोना पाजिटिव नहीं मिला है, हम पूरी तरह से सतर्कता बरत रहे हैं। उधर लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कोरोना के संदिग्ध मरीज रूदौली (फैजाबाद) के 32 वर्षीय युवक को कड़ी निगरानी में रखा गया है। ये युवक सऊदी काम करने के लिए गया था, इसके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है। यूपी में 112 देशों से आने वाले यात्रियों पर विशेष नजर रखी जा रही है, इनमें चीन के साथ ही इटली, नेपाल, वियतनाम, इंडोनेशिया, मलेशिया, जापान, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, सिंगापुर, हांगकांग एवं ईरान शामिल हैं।
*विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,*