बुंदेलखंड में संघर्ष एवं सामंतवाद का द्वंद 15. कर्री जिला पंचायत क्षेत्र से रामविशाल शर्मा लेंगे जनता का आशीर्वाद…
क्षेत्र में जनसंपर्क बोले जनता की सेवा में प्राणों की बाजी लगा दूंगा…
मध्य प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में दिग्गज अपनी किस्मत आजमाएंगे l वहीं बुंदेलखंड में सत्ता, संघर्ष और सामंतवाद की लड़ाई में किसानों का अभिमत निर्णायक होगा l छतरपुर जिले में 15. कर्री जिला पंचायत क्षेत्र में जनाधार और सामंतवाद की लड़ाई होगी l बुंदेलखंड अंचल में किसानों और युवाओं के हित में संघर्ष करते रहे रामविशाल शर्मा ताल ठोक कर चुनावी संग्राम में उतरेंगे l सामाजिक और धार्मिक कार्यों में क्षेत्र से हमेशा जुड़े रहे कृषि उपज मंडी समिति राजनगर के चुनाव में रामविशाल शर्मा ने अपने समर्थित प्रत्याशी को झमटुली मंडी क्षेत्र से डायरेक्टर बनाकर कृषि उपज मंडी समिति राजनगर का अध्यक्ष बनाया l उधर लखेरी मंडी बार्ड से मामूली अंतराल से जीत हासिल नहीं कर पाए l रामविशाल शर्मा स्वयं ग्राम पंचायत गंज के सरपंच रहे हैं, रामविशाल शर्मा का क्षेत्र में जबरदस्त जनसमर्थन है l उनके पिता ग्राम पंचायत खैरी एवं पहाड़ी हीरा जू के सरपंच रहे हैं साथ ही उनके भाई सीताराम शर्मा ग्राम पंचायत बेड़री के सरपंच रहे हैं l उनका परिवार सामाजिक कार्य कर जनता की सेवा में तत्पर है l छतरपुर जिले के 15.कर्री वार्ड से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव में जनता के मध्य पहुंचेंगे l बुंदेलखंड में गरीबों किसानों के साथ युवाओं के लिए संघर्ष करने वाले रामविशाल शर्मा क्षेत्र में संघर्षशील जनप्रतिनिधि की पहचान है l शिक्षित एवं मृदुभाषी होकर हमेशा क्षेत्र के विकास के बारे में संघर्ष करते रहे l उनके ऊपर कई बार विरोधियों द्वारा षडयंत्र रचा गया किंतु जन विश्वास और जनता के आशीर्वाद से विरोधियों की मंसूबे कभी सफल नहीं हो पाए l किसान परिवार से संघर्षरत राजनीति की शुरुआत करने वाले रामविशाल शर्मा को क्षेत्र में पहुंच कर जनता जनार्दन से मिल रहे है l जिला पंचायत सदस्य के लिए रामविशाल शर्मा जिला पंचायत 15.कर्री वार्ड से चुनाव लड़ेंगे l ग्रामीण क्षेत्रों में उन्हें जनता से अपार स्नेह और सम्मान मिल रहा है l उनके चुनाव लड़ने से चुनावी मुकाबला रोचक होगा l किसान नेता रामविशाल शर्मा ने कहा कि जनसेवा में जीवन समर्पित है, जनता की सेवा में ना कदम रुके और ना कभी रुकेंगे, क्षेत्र के विकास और जनता की सेवा में जी जान लगाकर संघर्ष करता रहूंगा l जनता की सेवा में प्राणों की बाजी लगा दूंगा l किसान नेता रामविशाल शर्मा का परिवार लंबे समय से जनता के बीच में रहकर क्षेत्र के विकास के लिए संघर्ष करते आ रहे हैं l
पंकज पाराशर छतरपुर की रिपोर्ट…