बिग ब्रेकिंग : तो क्या गाजीपुर के सैदपुर तक पहुंच चुका है खतरनाक कोरोना वायरस…
भारतीय दूतावास ने स्वास्थ्य विभाग को भेजा मेल, हाई अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग…
बुधवार मार्च 4-3-2020 सैदपुर/उत्तर प्रदेश। चीन को वुहान शहर से शुरू हुए खतरनाक जानलेवा वायरस कोरोना के चलते विश्व के सभी देशों द्वारा इमरजेंसी घोषित कर दिया गया है। वहीं अब दिल्ली के बाद इस जानलेवा वायरस के गाजीपुर के सैदपुर स्थित खानपुर में आने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि इस बात को स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तो नहीं लेकिन आंशिक रूप से नकार जरूर रहा है। मंगलवार को भारतीय दूतावास की तरफ से जिला मुख्यालय पर मेल आया है कि किसी कोरोना से ग्रसित देश से कोई व्यक्ति खानपुर के इचवल गांव में आया है। बताया गया है कि उक्त व्यक्ति खानपुर के इचवल गांव का ही निवासी है। दूतावास से मुख्य चिकित्साधिकारी को आए मेल में निर्देश दिया गया था कि उक्त व्यक्ति को तलाश कराकर उसे हिरासत में लिया जाए और उसके शरीर की बारीकी से मॉनीटरिंग की जाए। इसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। वहां से तत्काल सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा. दीपक पांडेय को निर्देश दिया गया कि उक्त व्यक्ति की तलाश कराएं। जिसके बाद डा. पांडेय ने तत्काल टीम को अलर्ट करके उसकी तलाश शुरू कर दी। उक्त व्यक्ति के इचवल स्थित घर जाने पर वहां ताला बंद मिला। पड़ोसियों को जब पता चला कि उक्त व्यक्ति कोरोना का संभावित पीड़ित हो सकता है तो पूरे गांव में खौफ की स्थिति बन गई। उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि उसकी ससुराल चंदौली के धानापुर में है। वहीं उसकी पत्नी वाराणसी के किसी नामी कॉलेज में पढ़ाती है। संभवतः वो उन्हीं दोनों स्थानों में से कहीं गया है। शताब्दी न्यूज़ से हुई खास बातचीत में डा. पांडेय ने बताया कि उक्त व्यक्ति खानपुर में आया जरूर है लेकिन वो कहां गया, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। इसकी सूचना जिला मुख्यालय को दे दी गई है। कोरोना से ग्रसित होने के बाबत बताया कि उसकी कोरोना से ग्रसित होने की गारंटी नहीं है। क्योंकि इस समय वैश्विक रूप से इमरजेंसी जारी की गई है। ऐसे में किसी भी देश से व्यक्ति के भारत आने पर उसे सरकार द्वारा कोरोना से संबंधित फार्म भरवाकर उसे स्वास्थ्य विभाग द्वारा कम से कम 2 हफ्तों तक ट्रेनिंग देकर उसकी मॉनीटरिंग की जाती है। अगर उक्त व्यक्ति कोरोना से ग्रसित होता तो उसे एयरपोर्ट पर ही जांच के बाद रेस्क्यू ट्रीटमेंट करने के लिए उसे हाई रिस्क के साथ अस्पताल भेज दिया जाता। लेकिन वो एयरपोर्ट से बिना बाधा के यहां आया है, तो स्पष्ट है कि वो कोरोना से पीड़ित नहीं होगा। हालांकि कोरोना से ग्रसित न होने की बात को पूरी तरह से हम नहीं नकार रहे हैं, जिसके तहत उसकी तलाश तेजी से की जा रही है और टीमें क्षेत्र में तैनात हैं। बहरहाल दूतावास से उसके भारत आने की सूचना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है। कई लोग तो कोरोना वायरस के खानपुर में पहुंच जाने की बात कहकर अफवाह भी फैला रहे हैं। ऐसे में अधीक्षक ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देकर खुद को सुरक्षित रखने की अपील की है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…