उप्र : फंदे पर लटकते पाये गये मां-बेटी के शव…

उप्र : फंदे पर लटकते पाये गये मां-बेटी के शव…

बदायूं (उप्र), 07 अक्टूबर । बदायूं के बिल्सी क्षेत्र में एक महिला और उसकी बेटी के शव संदिग्ध हालात में फंदे से लटकते पाये गये।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के बैरमई बुजुर्ग गांव की रहने वाली कुसुम (52) और उसकी बेटी मौनी (20) के शव सोमवार को संदिग्ध हालात में अपने घर पर, छत के कुंडे से लगे फंदे पर लटकते पाये गये। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेजे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, कुसुम और उसकी बेटी मौनी बेहद ग़रीब परिवार से हैं और गांव में अपने घर में वे ही दोनों रहती थीं। कुसुम का बेटा अनिल तीन दिन पहले गांव से ही एक लड़की को लेकर भाग गया था। इस मामले में बिल्सी कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की जांच की जा रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…