खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा होली के मद्देनज़र नकली खाद्य सामग्री बेचने वालों के विरुद्ध चलाया गया अभियान…
बहराइच खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा होली के मद्देनजर नकली खाद्य सामग्री बेचने वालों के विरुद्ध चलाया गया अभियान। रंगों का त्योहार होली ज्यो, ज्यों नज़दीक आता है बाजार में खोया , रंगीन कचरी, पापड़ की मांग बढ़ जाती है। त्योहार में नकली खाद्य सामग्री की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए शासन की मंशा व जिला अधिकारी शंभू कुमार के दिशा निर्देश में खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन के अभिहित अधिकारी विनोद कुमार शर्मा के नेतृत्व में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरेश कुमार, सुरक्षा अधिकारी अनंत स्वरूप,डॉ0 रामतेज, एस पी एन सिंह, राघवेंद्र प्रताप वर्मा, राजेंद्र प्रसाद, डॉक्टर विश्राम, द्वारा तहसील नानपारा के बिस्मिल्लाह की दुकान से खोया का नमूना मिहीपुरवा रोड नानपारा से जमाल की दुकान से रंगीन कचरी छपरिया निवासी संजय कुमार के यहां से सूजी का नमूना छपरिया से ही शिवकुमार के यहां से केवड़ा जल वह जर्नादन किराना स्टोर में मिहीपुरवा से बेसन का नमूना संग्रहीत करते हुए अन्य प्रतिष्ठानों को चेतावनी जारी की गई है। इस संबंध में जब अभिहित अधिकारी विनोद कुमार शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि होली त्यौहार के मद्देनजर बाजार में खाद्य पदार्थों की जांच का अभियान शुरू कर दिया गया है या लगातार 8 मार्च तक अभियान चलेगा मिलावट करने वालों को बख्शा नहीं जाएग।
कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…