कोच्चि में अमाला पॉल ने बॉयफ्रेंड जगत देसाई संग रचाई शादी, सामने आई खूबसूरत तस्वीरें…

कोच्चि में अमाला पॉल ने बॉयफ्रेंड जगत देसाई संग रचाई शादी, सामने आई खूबसूरत तस्वीरें…

कोच्चि, 06 नवंबर। साउथ इंडियन एक्ट्रेस अमाला पॉल ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जगत देसाई से शादी रचाई है। अमला की पहली शादी डायरेक्टर ए.एल. विजय से हुई थी, लेकिन 2017 में उनका तलाक हो गया। सोशल मीडिया पर जगत ने अपनी गर्लफ्रेंड अमाला के साथ प्यार भरी तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें दोनों को मैचिंग लैवेंडर आउटफिट में देखा जा सकता है।

अमाला ने लैवेंडर लहंगा के साथ चोकर और ईयररिंग्स पहना है। साथ ही, उन्होंने खुले वालों का हेयरस्टाइल रखा। एक्ट्रेस ने मिनिमल ड्यूई मेकअप चुना। जगत ने पोस्ट को कैप्शन दिया: “दो आत्माएं, एक डेस्टिनी, इस जीवन भर के लिए मेरी डिवाइन पार्टनर के साथ हाथ में हाथ डालकर चलना।”

अमाला ने लिखा: “उस प्यार और इनायत का जश्न मना रही हूं जो हमें एक साथ लाया। मेरे डिवाइन पार्टनर से शादी हुई। आपके प्यार और आशीर्वाद की जरुरत है।” जियो टैग पर यह लोकेशन कोच्चि का बोलगट्टी है। वर्कफ्रंट की बात करें तो, उन्होंने मलयालम फिल्म ‘नीलाथमारा’ से अभिनय की शुरुआत की। उन्हें आखिरी बार ‘भोला’ में देखा गया था। उनकी अगली फिल्म ‘आदुजीविथम’ और ‘द्विज’ पाइपलाइन में हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…