टाइगर 3 का नया पोस्टर जारी, 12 नवंबर को सुबह 7 बजे से शुरू होगी स्क्रीनिंग…

टाइगर 3 का नया पोस्टर जारी, 12 नवंबर को सुबह 7 बजे से शुरू होगी स्क्रीनिंग…

मुंबई, 02 नवंबर । यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की आगामी फिल्म टाइगर 3 का दर्शक को बेसब्री से इंतजार है।सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी अभिनीत यह फिल्म 12 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए एकदम तैयरा है।ताजा खबर यह है कि फिल्म का पहला शो दुनियाभर में सुबह 7 बजे से शुरू होगा, वहीं भारत में टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग 5 नवंबर से शुरू हो जाएगी।उम्मीद है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएगी।टाइगर 3 का नया पोस्टर भी सामने आ चुका है, जिसमें सलमान, कैटरीना और इमरान की तिगड़ी देखने को मिल रही है।सामने आए पोस्टर में तीनों का एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है।टाइगर 3 को हिंदी सहित तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज किया जाएगा। इसमें शाहरुख खान मेहमान की भूमिका में नजर आएंगे।फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है तो वहीं आदित्य चोपड़ा इस फिल्म के निर्माता हैं।दरअसल, यह फिल्म दिवाली की छुट्टी के दौरान रिलीज हो रही है, ऐसे में सिनेमा मालिकों ने मेकर्स से शो जल्दी शुरू करने का अनुरोध किया है। वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स के प्रशंसक भी सुबह जल्दी शो शुरू करने की मांग कर रहे हैं।बता दें कि टाइगर 3 वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। इससे पहले एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वॉर और पठान जैसी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। टाइगर 3 का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। यह फिल्म दर्शकों के लिए 2डी, आईमैक्स 2डी, 4डीएक्स 2डी, पीवीआर, डीबॉक्स, आईसीई और 4डीई मोशन समेत मल्टीपल प्रीमियम फॉर्मेट में उपलब्ध रहेगी।इस फिल्म में यूं तो सलमान खान का एक्शन ही अपने आप में खास हैं। मगर, इस फिल्म को एक और चीज खास बनाने वाली है और वह है शाहरुख खान का कैमियो। फिल्म में शाहरुख खान और सलमान खान एक साथ नजर आएंगे। इस स्पेशल सीक्वेंस के लिए मेकर्स ने खूब पैसा बहाया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…